"" Siddhidatri mata Aarti lyrics

Siddhidatri mata Aarti lyrics

 Description

                        "Siddhidatri Mata Aart Lyrics" is a devotional hymn dedicated to Mata Siddhidatri, a manifestation of the divine feminine power of Maa Durga. People especially worshipped her during the Navratri festival.

Devotees worship her, seeking devotion and blessings. Devotees who worship her, Mata Siddhidatri, grant him the power (siddhis). The lyrics highlight her nature, wisdom, success, and spiritual fulfillment in her bhakta.

to know more about this

Devi Siddhidatri Aarti - Hindi lyrics



 Siddhidatri mata Aarti lyrics   

 जय सिद्धिदात्री मां तू सिद्धि की दाता ।

तू भक्तों की रक्षक तू दासों की माता ।।

तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि ।
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि ।।

कठिन काम सिद्ध करती हो तुम ।
जभी हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम ।।

तेरी पूजा में तो ना कोई विधि है ।
तू जगदंबे दाती तू सर्व सिद्धि है ।।

रविवार को तेरा सुमिरन करे जो ।
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो ।।

तू सब काज उसके करती है पूरे ।
कभी काम उसके रहे ना अधूरे ।।

तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया ।
रखे जिसके सिर पर मैया अपनी छाया ।।

सर्व सिद्धि दाती वह है भाग्यशाली ।
जो है तेरे दर का ही अंबे सवाली ।।

हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा ।
महा नंदा मंदिर में है वास तेरा ।।

मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता ।
भक्ति है सवाली तू जिसकी दाता ।।



Post a Comment

I you have any dout let me know

Previous Post Next Post